- नगर पंचायत करेगी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सुविधाओं का विकास
बस्ती। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार में योगालय यानी कि योग स्थल का निर्माण किया जाएगा और साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन ने खाका खीचना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत का दावा है कि बहुत जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार कर धरातल पर उतार दिया जाएगा।
लगभग 20 वर्ष पूर्व 2005 में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण हुआ था। गुणवत्ता में खोट और जिम्मेदारों की लापरवाही से इस अस्पताल की हालत बिगड़ गई थी। यहां तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इस चिकित्सालय को निखारना चाहा तो धन की कमी आड़े आ गई। उन्होंने सामूहिक श्रमदान व योगदान से औषधि वाटिका और अन्य विकास कार्य तो किए लेकिन बिना चारदीवारी के उनका यह प्रयास भी बेअसर साबित होता रहा। इसी बीच मई 2023 में जब यहां निकाय चुनाव हुआ तो नीलम सिंह राना पहली नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख व चेयरमैन नीलम सिंह राना और उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने इस अस्पताल व अन्य सरकारी संस्थानों की दुर्दशा देखकर पहल किया तो यहां चारदीवारी, गेट व इंटरलॉकिंग पाथ वे बन गया और यह चिकित्सालय दूर से ही अपने अस्तित्व को बयान करने लगा। इस हेल्थ वेलनेस सेंटर पर यौगिक क्रियाओं के लिए मुफीद जगह नहीं थी तो ओपीडी के बगल बरामदे में मरीजों को योगासन सिखाया जाने लगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने नगर पंचायत प्रशासन से इस समस्या को अवगत कराया तो चेयरमैन प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और योग स्थल समेत पेयजल व्यवस्था व अन्य सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बताया कि यह चिकित्सालय बस्ती व संतकबीरनगर जिले के प्रमुख राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में एक है इसलिए इसे सजाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

No comments:
Post a Comment