बस्ती। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को किसानों, सब्जी बीज उत्पादक व वितरक कंपनियों के साथ बैठक हुई। योजना प्रभारी भानु प्रताप त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत शाकभाजी आदि के बीज चयन के लिए शासन स्तर से नामित 19 कंपनियों के सब्जी बीज की उन्नति प्रजातियों का चयन किसान अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं। बैठक में इण्डो अमेरिका, बापना, कलश, ट्रापिका व कवेरी सीड्स आदि सब्जी बीज के बारे में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किसानों को जानकारी दी। किसानों ने करेला, खीरा, मिर्च, टमाटर, तरोई, लौकी व तरबूज आदि बीजों की मांग किया। कंपनियों द्वारा बीज उनको उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर किसान राम पूरन चौधरी, राममूर्ति मिश्र, चन्द्रशेखर कुमार, नागेश्वर, सुग्रीम, शिवशंकर, राम करन, सुभाष निषाद और अमरदीप यादव आदि किसान उपस्थित रहे।
बस्ती। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को किसानों, सब्जी बीज उत्पादक व वितरक कंपनियों के साथ बैठक हुई। योजना प्रभारी भानु प्रताप त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत शाकभाजी आदि के बीज चयन के लिए शासन स्तर से नामित 19 कंपनियों के सब्जी बीज की उन्नति प्रजातियों का चयन किसान अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं। बैठक में इण्डो अमेरिका, बापना, कलश, ट्रापिका व कवेरी सीड्स आदि सब्जी बीज के बारे में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किसानों को जानकारी दी। किसानों ने करेला, खीरा, मिर्च, टमाटर, तरोई, लौकी व तरबूज आदि बीजों की मांग किया। कंपनियों द्वारा बीज उनको उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर किसान राम पूरन चौधरी, राममूर्ति मिश्र, चन्द्रशेखर कुमार, नागेश्वर, सुग्रीम, शिवशंकर, राम करन, सुभाष निषाद और अमरदीप यादव आदि किसान उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment