संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद में ‘‘रन फॉर एंपावरमेंट’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर विकास भवन, वन विभाग, बीएसए कार्यालय, स्टेडियम होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की छात्राएँ, महिला पुलिस कर्मी, राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एसपी संदीप मीना ने कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को भयमुक्त वातावरण, आत्मनिर्भरता और समाज में समानता का अधिकार दिलाना है।” उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग सक्रिय रूप से इसमें सहभागी बनें।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीडीओ संतकबीरनगर, सीओ खलीलाबाद अजय सिंह, सीओ मेंहदावल सर्व दवन सिंह, एआरटीओ संतकबीरनगर, प्रभारी यातायात परमहंस, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक पी.के. गुप्ता एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment