संतकबीरनगर। मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने आज विकास खंड सभागार मेहदावल में आयोजित कार्यक्रम में युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की। यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में साथा, बेलहर कला और मेंहदावल विकास खंडों के कुल 33 महिला मंगल दलों व 30 युवक मंगल दलों को खेल सामग्री दी गई, जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, नेट, एयर पंप, स्किपिंग रोप और फिटनेस ट्यूब शामिल थीं। सभी दल युवा कल्याण विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत हैं और उन्हें पंजीकरण प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
विधायक श्री त्रिपाठी ने युवाओं से कहा कि “युवाओं के लिए कोई कार्य असंभव नहीं है वे समाज और राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति हैं।” उन्होंने बताया कि सरकार ने 2018 से खेल सामग्री वितरण योजना शुरू की है ताकि युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।
महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा और सहभागिता के माध्यम से महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।”
कार्यक्रम में महिला मंगल दल की सुमन और जागृति पांडेय, तथा युवक मंगल दल के मृत्युंजय ने महिला सशक्तिकरण पर कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह, प्रभारी बीडीओ, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, गोरख प्रसाद, शेषनाथ, और कृष्ण गोपाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment