<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 10, 2025

मिशन शक्ति 5.0 के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन स्टॉप सेंटर खलीलाबाद एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बघौली में संपन्न हुआ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई - जैसे नियमित स्नान, भोजन से पहले एवं शौचालय उपयोग के बाद हाथ धोना, दांतों की सफाई, बालों की स्वच्छता, नाखून काटना, स्वच्छ कपड़े पहनना और खांसते या छींकते समय मुंह ढकना।
कार्यक्रम में बताया गया कि व्यक्तिगत स्वच्छता से न केवल बीमारियों की रोकथाम होती है, बल्कि आत्मविश्वास और स्वास्थ्य में सुधार भी होता है।
वन स्टॉप सेंटर में मासिक धर्म स्वच्छता पर भी चर्चा की गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि सेनेटरी नैपकिन का सही उपयोग और निस्तारण कैसे किया जाए। उपयोग के बाद पैड को टॉयलेट पेपर में लपेटकर ढक्कन वाले कूड़ेदान में डालना चाहिए और इसके लिए अलग कूड़ेदान रखना बेहतर है।
इस अवसर पर जेंडर शुभम चौधरी, अमन कुमार, पूनम शुक्ला (काउंसलर), प्रतिमा चंद (केस वर्कर), विद्यालय के शिक्षकगण, छात्राएं एवं पीड़िताएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages