- पुरानी पेंशन बहाल कर आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट 4 गुना से कम न रखे सरकार – रुपेश श्रीवास्तव
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. श्याम नारायण शुक्ल और क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. राम समुझ ने संयुक्त रूप से कहा कि सूत्रों के अनुसार सरकार साठ और पैंसठ वर्ष में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रितों की पेंशन अवधि को घटाकर केवल सात वर्ष करने पर विचार कर रही है। कर्मचारियों ने इसे असंवैधानिक और कर्मचारी विरोधी निर्णय बताया।
अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि कर्मचारी और उनके परिवार भी मतदाता हैं। यदि ऐसी कोई योजना विचाराधीन है तो उसे तत्काल वापस लिया जाए और इस पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।
संरक्षक अशोक पाण्डेय व इं. नागेन्द्र मणि गुप्ता ने कहा कि देशभर के कर्मचारी, शिक्षक, पुलिस और अर्धसैनिक बल पुरानी पेंशन बहाली (OPS) की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार “एक देश, एक निशान” की बात करते हुए भी “एक देश, दो विधान” पर अमल कर रही है। माननीयों को चार-चार पेंशन मिलती हैं, जबकि कर्मचारियों को केवल एनपीएस/यूपीएस का लालीपॉप थमाया जा रहा है। यह अन्याय है।
बैठक में यह भी कहा गया कि सरकार आठवें वेतन आयोग में कर्मचारियों के साथ अन्याय करने की तैयारी में है। आर्थिक स्थिति का हवाला देकर फिटमेंट फैक्टर को कम करने की साजिश रची जा रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कर्मचारी हितों की अनदेखी की तो सभी संगठन मिलकर राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।
बैठक में अनूप श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, इं. सौरभ, इं. नागेन्द्र मणि गुप्ता, इं. राज कुमार सिंह, डॉ. सरिता सिंह, विनीता सिंह, फूलई, ओंकार नाथ राय, सुधीर श्रीवास्तव, इजहार, आलोक, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment