बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा नगर पालिका के सहयोग से चल रहे जनजागरूकता अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती के क्रम में आज वार्ड नम्बर 19 ओरीजोत में सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर गलियों, नालियों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा जागरूकता पर्चे वितरित कर सड़क या आस-पास कूड़ा-करकट न फेंकने का अनुरोध किया गया।
संस्था के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि यह स्वास्थ्य और समाज के विकास से भी जुड़ी है। हमारा उद्देश्य है कि हर वार्ड, हर मोहल्ला स्वच्छता का उदाहरण बने।
संस्था के उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली जनजागरूकता की पहल है। हमें स्वयं स्वच्छ रहना है और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना है।
वार्ड सभासद कृष्ण कुमार चौधरी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयास जारी है। ऐसे अभियानों से जनता की भागीदारी बढ़ती है, जिससे शहर को स्वच्छ बनाए रखना आसान होगा।
समिति सदस्य पवन वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अपनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर प्रयास करें, तो बस्ती को स्वच्छ और सुंदर बनाना बिल्कुल संभव है।
कार्यक्रम में भूपेन्द्र चौधरी, रोहित चौधरी, रामप्रताप सिंह, रोहन श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, पार्थ श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment