बस्ती। यातायात माह नवम्बर के तहत यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं वाल्टरगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बड़ेबन, हरदिया, भिटिया, वाल्टरगंज आदि स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान न करते हुए उन्हें गुलाब का फूल देकर नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी अवधेश तिवारी ने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है।
अभियान के दौरान यातायात उपनिरीक्षक सूर्य नारायण शुक्ला, हरिखेश यादव, हे0का0 कृष्णानंद पांडेय एवं का0 चंद्रजीत यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment