लखनऊ। इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित “बृज की रसोई” के तहत आशियाना, लखनऊ में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 1450 जरूरतमंदों को भोजन परोसा गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा नीम करौली जी को भोग और पुष्प अर्पित कर “श्री गणेशाय नमः” के उद्घोष से की गई।
संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि “भूखे को अन्न देना केवल सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सर्वोच्च आराधना है।” उन्होंने बताया कि संस्था निःस्वार्थ भाव से प्राणीमात्र की सेवा में समर्पित है। दीपक भुटियानी ने कहा कि बच्चों, वृद्धजनों और जरूरतमंदों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे सेवा, सादगी और स्नेह का सुंदर संगम दिखाई दिया।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भोजन वितरण साईं मंदिर आशियाना से शुरू होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास की झुग्गियों और मलिन बस्तियों तक पहुंचा। आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की मुस्कान और बड़ों का आशीर्वाद ही सेवा का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
देवांश रस्तोगी ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छोटी-सी मदद भी किसी का जीवन बदल सकती है। संस्था को किए गए दान पर आयकर अधिनियम की धारा 80जी के अंतर्गत छूट प्राप्त है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में हीरा सिंह, नवल सिंह, दिनेश पांडेय, दीपक भुटियानी, आशीष श्रीवास्तव समेत अनेक समाजसेवियों का योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन “वसुधैव कुटुम्बकम्” के उद्घोष के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment