बस्ती। यातायात माह नवम्बर-2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन के निर्देशन में शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी, प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह सहित समस्त उप निरीक्षक यातायात व पुलिस कर्मीगण उपस्थित रहे।
रैली शास्त्री चौक से प्रारम्भ होकर फव्वारा तिराहा, रौता चौराहा, बडेबन, पानी टंकी होते हुए पुनः शास्त्री चौक पर समाप्त हुई। पुलिस के जवानों ने जागरूकता संदेशों के साथ बाइक रैली निकालकर आमजन से यातायात नियमों के पालन की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने कहा कि, “सड़क दुर्घटनाओं के अधिकांश मामले नियमों के उल्लंघन से जुड़े होते हैं। यह अभियान केवल दंडात्मक नहीं, बल्कि जागरूकता आधारित है। हमारा लक्ष्य है – शून्य दुर्घटना, पूर्ण अनुपालन। हर नागरिक यातायात नियमों का पालक बने, न कि उल्लंघनकर्ता।”
अभियान के तहत सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गई।

No comments:
Post a Comment