बस्ती। प्रजापति समाज के कारीगरों के जीवन स्तर में सुधार लाने, उनकी आय को दोगुना करने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एल.बी. सिंह ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बस्ती मण्डल द्वारा यह कार्यक्रम 4 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर माटीकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारीगरों को उनकी उत्कृष्ट उत्पादकता के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः ₹15,000, ₹12,000 तथा ₹10,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुरस्कारों का चयन एक विशेष समिति द्वारा किया जाएगा। यह समारोह जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट विकास भवन, बस्ती में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक मिट्टी कला से जुड़े कारीगरों को प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि ग्रामीण कारीगरी को नई पहचान मिल सके।

No comments:
Post a Comment