बस्ती। थाना कप्तानगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से खून से सनी गिट्टी, टूटा हुआ हेलमेट और खून लगा फटा डंडा भी बरामद किया है।
थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों मुलायम सिंह यादव पुत्र रामयज्ञ व अखिलेश यादव पुत्र स्व. मायाराम यादव, दोनों निवासी अवस्थीपुर, को शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे माता मंदिर, कल्याणपुर के पास से पकड़ा।
मामला 8 अक्टूबर का है, जब पीड़ित युवक रोज की तरह दूध देकर लौट रहा था। इसी दौरान सुनसान रास्ते पर पहले से घात लगाए बैठे दोनों आरोपियों ने उस पर जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए, जिसके बाद दोनों आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर मु.अ.सं. 184/25 धारा 109, 191(3), 324(4), 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, कांस्टेबल श्यामजीत यादव और कांस्टेबल काशी कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment