बस्ती । कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 378/2025 धारा 308(5), 308(6), 352, 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्ता लवी सिंह उर्फ लवली सिंह उर्फ सुषमा सिंह, पुत्री फूलचंद्र सिंह, निवासी ग्राम कटाई थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर, हाल मुकाम मुंडेरवा थाना क्षेत्र, बस्ती, को पुलिस ने 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला हनी ट्रैप के जरिये लोगों को प्रलोभन देकर फंसाती थी और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर आर्थिक लाभ लेती थी। लंबे समय से यह पुलिस की निगरानी में थी।
गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक शुभ नारायण दुबे, उपनिरीक्षक पवन मौर्य, कांस्टेबल संजीव सोनकर और महिला कांस्टेबल अमित देवी शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

No comments:
Post a Comment