गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) से जुड़े पहलवानों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली में 07 से 09 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चौम्पियनशिप में पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने कुल 08 पदक अपने नाम किए, जिनमें 01 रजत और 07 कांस्य पदक शामिल हैं।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के पहलवान प्रवेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता, जबकि गौरव बालियान, सागर, भगवंत, सतीश, रोहित, मनीष और धर्मवीर ने कांस्य पदक अर्जित कर रेलवे को गौरवान्वित किया।
पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के संरक्षक एवं महाप्रबंधक उदय बोरवणकर, अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए जा रहे आधुनिक संसाधन और प्रशिक्षण सुविधाएं इस सफलता का आधार बनी हैं।

No comments:
Post a Comment