गोरखपुर। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को ‘‘ओरल कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एस.वी.ओ. चन्द्र कुमार एवं अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (फिजिशियन) डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, गोरखपुर तथा रेलवे चिकित्सालय की संयुक्त विशेषज्ञ टीम ने उपस्थित रेलकर्मचारियों एवं नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्रदान किया।
प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. चन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम रेलकर्मचारियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और रोगों की समय पर पहचान के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इससे कैंसर जागरूकता का संदेश समाज के बीच भी व्यापक रूप से पहुंचेगा।
कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद ए.ए. खान, डॉ. सी.पी. अवस्थी, डॉ. मुस्तफा खान, डॉ. मीनाक्षी राय, डॉ. एम. नाथ, डॉ. उमेश मौर्या, डॉ. शर्मिला सिंह सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
रेलवे चिकित्सालय परिवार ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, गोरखपुर की टीम एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment