<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 11, 2025

आज भी गूंज रहा है जे.पी. बाबू का समाजवाद का नारा - महेन्द्रनाथ यादव


बस्ती। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को प्रखर समाजवादी स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण को उनकी  जयन्ती पर याद किया गया। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि जेपी बाबू के नाम से लोकप्रिय जयप्रकाश ने देश को अन्धकार से प्रकाश की ओर लाने का सच्चा प्रयास किया, जिसमें वह पूरी तरह से सफल रहे हैं। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भारतीय जनमानस पर अपना अमिट छाप छोड़ी है। जयप्रकाश जी का समाजवाद का नारा आज भी गूँज रहा है। समाजवाद का सम्बन्ध न केवल उनके राजनीतिक जीवन से था, अपितु यह उनके सम्पूर्ण जीवन में समाया हुआ था।

सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि देश  को आजाद कराने हेतु जय प्रकाश जी ने तरह-तरह की परेशानियों को झेला किन्तु उन्होंने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, वे दृढ़निश्चयी व्यक्ति थे। संघर्ष के इसी दौर में उनकी पत्नी भी गिरफ्तार कर ली गईं और उन्हें दो वर्ष की सजा हुई, वह भी स्वतंत्रता आंदोलन में कूदी थीं और जनप्रिय नेता बन चुकी थीं। जयप्रकाश जी अपनी निष्ठा और चतुराई के लिए प्रसिद्ध थे, वे सच्चे देशभक्त एवं ईमानदार नेता थे। नई पीढी को ऐसे प्रखर समाजवादी नेता के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, दयाशंकर मिश्र,  मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, जमील अहमद, आर.डी. निषाद, संजय गौतम, राजेश यादव एडवोकेट, हरेश्याम विश्वकर्मा, अजय यादव, जोखू लाल यादव आदि ने जे.पी. बाबू को नमन् करते हुये कहा कि महज 18 साल की उम्र में 1920 में जेपी का विवाह ब्रज किशोर प्रसाद की बेटी प्रभावती से हुआ। कुछ साल बाद ही प्रभावती ने ब्रह्मचर्य का व्रत ले लिया और अहमदाबाद में गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता की पत्नी कस्तूरबा के साथ रहने लगीं। जेपी ने भी पत्नी के साथ ब्रह्मचर्य व्रत का पालन किया। जयप्रकाश नारायण प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के खिलाफ थे। 1974 में पटना में छात्रों ने आंदोलन छेड़ा था। आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से अंजाम देने की शर्त पर उन्होंने इसकी अगुआई की। इसी दौरान देश में सरकार विरोधी माहौल बना तो इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर दी थी। जेपी भी जेल गए और करीब सात महीनों तक सलाखों के पीछे रहे। उनकी तबीयत भी उन दिनों खराब थी, लेकिन जो सम्पूर्ण  क्रांति का नारा दिया, उसने देश में लोकतंत्र की बहाली दोबारा सुनिश्चित कर दी।
जेपी बाबू को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से गुलाब सोनकर,  हनुमान प्रसाद चौधरी, अकबर अली, अरविन्द सोनकर, नितराम चौधरी, वीरेन्द्र यादव, चन्द्रहास, पारस यादव, विश्वम्भर चौधरी, श्याम यादव, तूफानी यादव, सुनील यादव, राहुल सिंह, गौरीशंकर यादव, सुशील यादव, मो. अहमद सज्जू, प्रशान्त यादव, मो. यनूस आलम, दिनेश तिवारी, भोला पाण्डेय, मधुबन यादव, राम कृपाल मद्धेशिया, मो. इस्लाम, धमेन्द्र पासवान, रामफेर, बलवन्त यादव, पंकज निषाद, डब्लू यादव, अशोक यादव, राहुल सोनकर के साथ ही समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages