बस्ती। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि लगभग 22 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। राहत की बात यह है कि लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं को इस प्रक्रिया में कोई दस्तावेज जमा नहीं करना होगा। बीएलओ घर-घर जाकर पहले से भरे हुए दो फार्म देंगे, जिनमें पिता-माता का नाम, मोबाइल नंबर और आधार संख्या भरनी होगी। एक प्रति बीएलओ वापस लेंगे और दूसरी पर मतदाता को रिसीविंग दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बीएलए सतर्कता से कार्य करें और किसी भी मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए। यदि किसी का नाम सूची में न हो, तो नियमानुसार जोड़ने की पूरी कोशिश करें।
महेन्द्रनाथ यादव ने यह भी कहा कि विधान परिषद के शिक्षक मतदाताओं के लिए भी पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके।
बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, राम सिंह यादव, रन बहादुर यादव, अरविन्द सोनकर, गुलाब सोनकर सहित अनेक नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आगामी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन महत्वपूर्ण हैं, इसलिए अभी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया तेज की जाए।
बैठक में राजेन्द्र यादव, वीरेन्द्र चौधरी, घनश्याम यादव, तूफानी यादव, श्यामसुन्दर यादव, जमील अहमद, गुलाम गौस, कैस मोहम्मद, मानसिंह यादव, रजनीश यादव, संजय गौतम, गिरीश चन्द्र, मुलायम यादव, रईस अहमद, गौरीशंकर यादव, अहमद अली, मो. आमिस खान, मो. युनुस आलम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment