खेल से शरीर और मन दोनों का विकास होता है – ध्रुव त्रिपाठी
बस्ती। जनपद की 69वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ नेशनल इंटर कॉलेज, हर्रैया के प्रांगण में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे, जिन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में आगमन पर प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश वर्मा, उप प्रधानाचार्य रामगोपाल यादव व विद्यालय परिवार ने स्काउट बैंड के साथ अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में आयोजकों को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा— “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि मनोबल और अनुशासन की भावना भी जगाते हैं।”
इस दौरान श्री त्रिपाठी ने जनपद के किसी भी शिक्षाधिकारी की अनुपस्थिति पर गहरा असंतोष जताया और इसे शासन स्तर पर उठाने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पदक प्रदान किए गए तथा आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह, मंडलीय संरक्षक रामेश्वर सिंह, जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे, डॉ. संजय सिंह, डॉ. विकास भट्ट ‘कामिल’, डॉ. श्रीकांत, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, संजय द्विवेदी, यशवंत सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, शालिनी सिंह, पुष्पा चतुर्वेदी, अमरनाथ मौर्या सहित सैकड़ों शिक्षक, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment