बस्ती। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने शुक्रवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय सभागार में साइबर थाना प्रभारियों, विवेचकों और सीइआईआर पोर्टल के नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी की।
बैठक में वर्ष 2024-25 के लंबित साइबर अपराध अभियोगों, एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों, सीइआईआर पोर्टल की प्रगति और 5 लाख से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ी विवेचनाओं की समीक्षा की गई। डीआईजी ने साइबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना की गुणवत्ता, और डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी साइबर अपराधों की विवेचना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से की जाए।
एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई हो। मोबाइल चोरी व फ्रॉड से जुड़ी सूचनाएं सीइआईआर पोर्टल पर सही ढंग से दर्ज की जाएं। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान (अक्टूबर माह) के तहत जनपद स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सिवाईटीआरएआईएन और आई जिओटी पोर्टल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर तकनीकी दक्षता बढ़ाएं।
डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा कि आधुनिक युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त और संवेदनशील बनना आवश्यक है।
बैठक में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के साइबर थाना प्रभारी, विवेचक, सीइआईआर पोर्टल प्रभारी तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment