<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 9, 2025

बनारस-खजुराहो के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का 11 नवम्बर से नियमित संचालन

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए बनारस-खजुराहो-बनारस के मध्य एक जोड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 11 नवम्बर, 2025 से किया जाएगा। इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर, 2025 को बनारस स्टेशन से 02582 बनारस-खजुराहो वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में किया था।

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन 11 नवम्बर से नियमित रूप से 26506/26505 बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) संचालित की जाएगी। यह नई वंदे भारत ट्रेन धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों बनारस, चित्रकूट, बांदा, महोबा और खजुराहो को तेज गति से जोड़ेगी।

बनारस से खजुराहो के लिए यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम कर्वी, बांदा तथा महोबा होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। वहीं वापसी में खजुराहो से यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, प्रयागराज छिवकी व विंध्याचल होते हुए रात 11 बजकर 10 मिनट पर बनारस पहुंचेगी।

यह वंदे भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक 8 कोचों से सुसज्जित होगी। इस नई रेल सेवा के शुरू होने से यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा तथा उत्तर प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों के बीच संपर्क और मजबूत होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages