<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 7, 2025

भारतीय गुणवत्ता परिषद QCI ने प्रभारी निरीक्षक रूधौली का QUESTION BASED 02 घण्टे का लिया इण्टरव्यू


बस्ती। आज को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश के क्रम मे एसोसिएट मैनेजर भारतीय गुणवत्ता परिषद QCI के पत्राचार के क्रम मे जनपद बस्ती से चयनित थाना रूधौली से ऑनलाइन 160 प्रश्नोत्तरी बातचीत की गयी तथा उनके उत्तर लिये गये साथ ही साथ थाने से 02 आरक्षियो से भी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरो लिये गये। प्रश्नोत्तरो मे 01. नये अपराधिक कानूनो को अपनाना 02. सुरक्षा और पुलिस प्रभावशीलता मे सुधार के उपाय 03. स्मार्ट पुलिसिंग 04. आधुनिकरण व पुलिस प्रौद्यौगिकी 05. नशीली दवाओ का मुद्दा 06. आपदा प्रबन्धन 07. छवि निर्माण औऱ सामुदायिक आउटरीच 08. फोरेन्सिक 09. पुलिस कल्याण 10. पुलिस प्रशिक्षण 11. साइबर सुरक्षा 12. कट्टरपन्थ से मुक्ति 13. डी0जी0एस0पी0/आई0जी0एस0पी0 सम्मेलन के परिणामो का प्रसार 14. आतंकवाद/गैर कानूनी गतिविधियो मे लिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही आदि मे थाना स्तर से की जाने वाली कार्यवाही लिये औऱ दिये जाने वाले प्रशिक्षण 15. आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस 16. सामुदायिक पुलिसिंग आदि विषयो पर 160 प्रश्नो का ऑनलाइन इन्टरव्यू/बातचीत हुआ । उक्त QCI टीम द्वारा बातचीत इन्टरव्यू को उनको प्राप्त निर्देशो के क्रम मे अपने उच्चाधिकारियो को/अपनी संस्था को प्रेषित किया गया। यह कार्यक्रम वर्ष 2022 / 2023/2024 मे भारत वर्ष के पुलिस महानिदेशको के कानफ्रेंस के परिपेक्ष्य मे Baseline Study and impact assessment of recommendations from DGsP /IGsP Conferences (2022-2024) के परिपेक्ष्य मे क्यू0सी0आई0 द्वारा उ0प्र0 पुलिस के चयनित पुलिस स्टेशनो का भ्रमण एवं बातचीत कर ऑनलाइन प्रश्नोत्तर किये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages