बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत तिलकपुर में मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन तथा निर्माणाधीन जल जीवन मिशन अन्तर्गत पेयजल परियोजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन के निरीक्षण में उन्होने पाया कि भवन का निर्माण गतिमान है तथा निर्माण में प्रयोग हो रही ईंटों का स्वयं साउण्ट एवं ड्राप टेस्ट किया, जिसमें ईंट की गुणवत्ता संतोषजनक है। निमार्ण कार्य माह अगस्त, 2025 तक पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया।
उन्होने उक्त भवन के बगल निर्माणाधीन जल जीवन मिशन अन्तर्गत पेयजल परियोजना के निरीक्षण में पाया कि निर्माण कार्य अन्तिम स्तर पर है। पानी की टंकी के निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि नलकूप, सोलर सिस्टम, स्टैण्ड पोस्ट का कार्य एवं पम्प हाउस का कार्य लगभग पूर्ण है। पानी सप्लाई अभी नहीं चालू है तथा आर०सी०सी० सड़क पर लगायी पाइप को चेक किया गया, जो ठीक पाया गया। उन्होने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवायें। निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment