गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम चरण के सातवें दिन पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह अभियान रेलवे के सभी क्षेत्रों जैसे-स्टेशनों, टेनों, कालोनियों, कार्यालयों, डिपो एवं कारखानों आदि में स्वच्छता के प्रति हमारे प्रयासों को सार्थक करेगा, साथ ही रेलकर्मियों एवं यात्रियों के बीच जागरूकता को भी बढवा देगा।
07 अगस्त, 2025 को लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0, ऐशबाग, गोरखपुर, गोण्डा, खलीलाबाद, बस्ती आदि स्टेशनों पर रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छता सम्बन्धी पोस्टर एवं बैनर के साथ जन-जागरूकता रैली निकाली गई तथा अनेक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये गये। लखनऊ जं0 स्टेशन पर रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा श्रमदान किया गया। ऐशबाग लोको कालोनी में नालियों की सफाई कराई गई तथा स्टेशन पर रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।
गोरखपुर जं0 स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा सरकुलेटिंग एरिया में वृक्षारोपण किया गया। खलीलाबाद स्टेशन पर रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा गन्दगी न फैलाने हेतु प्रेरित किया गया। बस्ती स्टेशन पर रेलकर्मियों, यात्रियों एवं खानपान वेण्डरों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, स्वच्छता सेल्फी प्वाइन्ट पर सेल्फी ली गई तथा पानी की बोतल क्रश करने के फायदे बताये गये। गोण्डा
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों, श्रमिकों, वेण्डरों, कुलियों एवं रेलकर्मि यों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। ‘‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’’ की ओर आयें एक कदम बढ़ायें, भारतीय रेल को स्वच्छ बनायें के नारों के उद्घोष के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई तथा सरकुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई की गई।
वाराणसी मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और रेलकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में वाराणसी सिटी, सीवान, आजमगढ, गाजीपुर सिटी, बनारस, भटनी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, छपरा, मऊ आदि स्टेशनों पर जन-जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा प्रसाधन एवं कार्यालयों की सफाई में सामूहिक श्रमदान किया गया।
इज्जतनगर मण्डल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के साथ जन-जागरूकता रैली निकाली गई एवं सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अन्तगर्त लालकुंआ, बरेली सिटी, फर्रूखाबाद, फतेहगढ़, कासगजं, रूद्रपुर सिटी स्टेशनों पर वाटर बूथों एवं जलनिकासी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। काठगोदाम एवं कासगजं स्टेशन पर बॉयो टॉयलेट के सम्बन्ध में रेलकर्मियों एवं यात्रियों को जागरूक किया गया तथा स्टेशनों एवं सरकुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम सम्पूर्ण पूर्वाेत्तर रेलवे पर 15 अगस्त, 2025 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment