<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 22, 2025

एक सितंबर से होगा तौल व बांट माप उपकरणों का ऑनलाइन सत्यापन

- सत्यापन व मुद्रांकन कार्य के लिए एसएमएस के जरिए मिलेगी एप्वाइंटमेंट की सूचना

बस्ती। विधिक माप विज्ञान विभाग ने अब पहली सितंबर से व्यापारियों व उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सत्यापन कराने का फैसला किया है। इससे अब व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके तहत तौल व बांट माप उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन व मरम्मत की प्रक्रिया अब ऑनलाइन की जाएगी।
अब दुकानदारों व अन्य व्यापारियों को तौल व माप बांट उपकरणों के सत्यापन व मरम्मत के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पहले जहां व्यापारी अपने उपकरणों के सत्यापन व मरम्मत के लिए संबंधित कार्यालयों व मरम्मतकर्ताओं को तलाश करते थे, वहीं अब यह सुविधा ऑनलाइन दी जाएगी। इसके लिए व्यापारी को विभागीय पोर्टल पर अपनी आईडी जनरेट कर शुल्क का भुगतान करना होगा, उसके बाद पंजीकृत मरम्मतकर्ताओं से सीधा संपर्क हो जाएगा। इसके लिए अब तनाव नहीं झेलना पड़ेगा। इलेक्ट्रानिक कांटा व बांट माप के उपकरण बिक्री करने वाले पंजीकृत विक्रेता उनके उपकरणों को दुरुस्त करवाएंगे। दुकानदार ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपने उपकरणों का सत्यापन करवा लेंगे और सत्यापन के लिए समय भी निर्धारित कर एप्वाइंटमेंट ले लेंगे। यह सूचना उनके दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। इससे उन्हें व्यर्थ की भागदौड़ व तनाव से मुक्ति मिल जाएगी। इससे उन्हें जहां पेनॉल्टी से निजात मिल जाएगी, वहीं वह आसानी से अपने उपकरणों के लिए आवश्यक विभागीय प्रक्रिया भी पूरी कर लेंगे। यही नहीं उनके उपकरण उपभोक्ताओं के लिए विश्वसनीय भी साबित होंगे। विभाग ने इसके अतिरिक्त पेट्रोलियम पदार्थ जैस डीजल, सीएनजी, एलपीजी पंपों, फ्लोमीटर और ऑटो टैक्सी फेयर मीटर के सत्यापन को भी ऑनलाइन कर दिया है। साथ ही सर्टिफिकेट भी तत्काल डिजिटली जारी हो जाएगा। बांट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक आदित्य किशोर ने बताया कि इससे व्यापारियों व उपभोक्ताओं दोनों को सीधे लाभ मिलेगा। इसके लिए अब न तो उन्हें कार्यालय में आने की परेशानी झेलनी पड़ेगी और न ही अनावश्यक समय बर्बाद करना होगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages