बस्ती। शहर के मिल्लतनगर और बेलवाडाड़ी मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। यहां साफ सफाई कर्मियों को लोगों ने देखा ही नही, यही कारण है कि चारों ओर गंदगी पसरी है। नालियां जाम हैं, साफ सफाई के अभाव में काई जमी हुई है। गृरूवार को बेलवाडाड़ी मोहल्ले में टूटी हुई पाइप से लाखों लीटर पानी की बरबादी की खबर प्रमुखता से पब्लिश हुई। खबर पढ़कर मोहल्ले के लोग खुलकर सामने आये और पोस्ट पर कमेन्ट करने लगे। ऐसा लगा जैसे किसी ने उनकी दुखती नब्ज पकड़ ली हो। जलजमाव यहां की खास समस्या है। वार्ड मेबंर से लेकर न.पा. अध्यक्ष और सफाई नायक तक कोई भी समस्या को लेकर गंभीर नही है।
खबर को संज्ञान लेकर नगरपालिका कें जिम्मेदारों ने पानी की बरबादी रोक दिया लेकिन मोहल्ले में पानी की सप्लाई बंद है। लोगों का कहना है कि पानी की पाइप इतनी घटिया स्तर की है कि प्रेशर से फट जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि वे धरातल पर उतरकर जनता का दर्द समझें और समस्या का अविलम्ब समाधान करायें।
No comments:
Post a Comment