<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 22, 2025

297 करोड़ से होगा बस्ती का विकास, बनेंगी सड़कें व पुलिये

- पीडब्ल्यूडी ने मंडल के तीनों जिलों की सड़कों के लिए भेजा इस्टीमेट, मिलेगी आवागमन की बेहतर सुविधा
- विभिन्न योजनाओं के तहत 67 सड़कों व 20 पुलियों के निर्माण का बनाया गया है प्रस्ताव

बस्ती। मंडल के तीनों जिलों में सड़कों व पुलियों के निर्माण के लिए 297 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने इसका इस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेज दिया है। इस पर स्वीकृति मिलते ही मंडल में राहगीरों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल जाएगी।
शासन ने पीडब्ल्यूडी बस्ती क्षेत्र को चालू वित्तीय वर्ष में कुल 645 करोड़ 8 लाख रुपए के लिए 142 परियोजनाओं पर काम करने का लक्ष्य दिया है। जिसको लेकर तीनों जिलों के सभी पीडब्ल्यूडी खंडों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगस्त के दूसरे सप्ताह तक मंडल से 297 करोड़ 99 लाख रुपए का इस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है, बाकी के लिए इंजीनियरों की टीम सर्वे कार्य कर रही है। इनमें कुल 20 लघु सेतुओं व 67 सड़कों को शामिल किया गया है।
- इन योजनाओं के तहत भेजा गया है इतना इस्टीमेट
- राज्य योजना एमडीएआर व ओडीआर के लिए 118.80 करोड़ रुपए की 9 सड़कें
- आईएससी योजना के तहत 28.97 करोड़ रुपए की 1 सड़क
- धर्मार्थ योजना के तहत 62.40 करोड़ रुपए की 5 सड़कें
- लाजिस्टिक योजना के तहत 22.63 करोड़ रुपए की 2 सड़कें
- अनजुड़ी बसावट योजना के तहत 56.62 करोड़ रुपए की 50 सड़कें
- लघु सेतु निर्माण योजना के तहत 3.57 करोड़ रुपए के 20 लघु सेतु
- हर्रैया में कराए जाएंगे यह प्रमुख कार्य
- सिकंदरपुर-मसकनवा मार्ग पर चौरी बाजार से देवकली मंदिर से पिकौरा लाला मार्ग
- लकड़मंडी मखौड़ा मार्ग से जगन्नाथपुर मार्ग पर आरसीसी बाक्स कलवर्ट पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक निर्माण कार्य
- लजघटा-चौबिसवा संपर्क मार्ग व केनौना मार्ग पर पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक निर्माण कार्य
- घोड़सराय परसीजोत पक्की सड़क के नहर पर कलवर्ट व पहुंच मार्ग के अलावा सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण
- महूघाट अमारी रायबसेवा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
- कुसमौरडीह से मदनापुर महादेव मंदिर होते हुए गोंडा बार्डर तक अवशेष सड़क का निर्माण
- मझरिया-छपिया नारायनपुर से चौहानपुरवा होते हुए सलेमपुर पांडेय तक नवनिर्माण
- हर्रैया-बभनान मार्ग से अगरवा संपर्क मार्ग का नवनिर्माण
- भेजे जाएंगे अभी और इस्टीमेट
मंडल में 87 सड़कों व पुलियों के निर्माण के लिए इस्टीमेट मुख्यालय भेजा गया है। लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष अन्य सड़कों व पुलियों के लिए आगे प्रस्ताव भेजे जाने के लिए सभी खंडों के अभियंताओं की टीम लगाई गई है।
- इं. आनंद कुमार, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बस्ती। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages