बस्ती। सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक एवं नेंशनर्स एसोसियेशन की ओर से पेंशनर कक्ष में स्व. बी.एन. सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। पेंशनरों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया। वरिष्ठ पेंशनर प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि स्व. बी.एन. सिंह ने कर्मचारियों के हितों में संघर्ष कर अनेक फैसले करवाये, जिसका आज सभी को लाभ मिल रहा है।
उनके प्रयासों से केन्द्र व राज्य कर्मचारियों के वेतन में समानता, समान महगाई भत्ता, सेवाकाल में दो पदोन्नति, अवकाश नगदीकरण, मृतक आश्रितों की नियुक्ति व उनके स्थायीकरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का तृतीय श्रेणी में पदोन्नति सहित कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो रहे हैं। एकजुट होकर पेंशनर्स के हितों का संरक्षण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने कहा स्व. बी.एन. सिंह का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष के रूप कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। उनका संघर्ष हम सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से राधेश्याम त्रिपाठी, सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, डा. एल.के. पाण्डेय, देवनरायन प्रजापति, छोटेलाल यादव, राधेश्याम तिवारी, सुरेशधर दूबे, श्रीनाथ मिश्र, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, श्रीगोपाल तिवारी, रामचन्द्र शुक्ल, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जयनाथ सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंगीरा प्रसाद चौधरी, रामअजोर यादव, रत्नेश कुमार मिश्र, डा. आरपी सिंह, शिवशंकर, रामप्रसाद त्रिपाठी, प्रेमप्रकाश मिश्र, रामदुलारे, जंगबहादुर, रामकुमार पाल, रामधीरज यादव, रमाकांत मिश्र, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्मप्रकाश उपाध्याय, ओमप्रकाश मिश्र, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रामशबद पाण्डेय, केशव प्रसाद दूबे, इंजी. देवी प्रसाद शुक्ल कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, गणेशदत्त शुक्ल, छोटकुन प्रसाद, गंगा प्रसाद पाण्डेय, राजाराम मिश्र, रामसुरेश पाण्डेय, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, आदि की मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment