बस्ती। पेड़ वाले बाबा के नाम से पहचान बना चुके गौहर अली ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय, रजिस्ट्री दफ्तर और स्टेडियम के पास लगे हुए पौधों का कटाई छटाई किया। बताया कि इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधों पर भी पड़ रहा है।
गौहर अली ने बताया की गर्मी के दिनों में पेड़ पौधे हमें जीवन दायिनी हवा, छाया देते हैं। जिन स्थानों पर पेड़ पौधे नहीं हैं वहां लोग परेशान हो जाते हैं। धरती पर हरियाली को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पौधों की कटाई छटाई में अजीत सिंह यादव, राहुल कुमार, दिलीप कुमार आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment