<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 2, 2025

व्यापारी व किसानों के लिए हितकर साबित होंगा बजट : राधेश्याम कमलापुरी


बस्ती। अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री व भाजपा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र राधेश्याम कमलापुरी ने कहा वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत बजट बजट 2025 उम्मीद के विकासोन्मुखी और करोड़ों देशवासियों के आशाओं आकांक्षाओं तथा संकल्पों को पूर्ण करने वाला है। उन्होंने बताया कि बजट ठीक ठाक रहा। उन्होंने कहा खासकर कृषि क्षेत्र में डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने के ऐलान के साथ केसीसी की सीमा को 5 लाख तक बढ़ाना किसानों के लिए हितकर साबित होंगी, इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट कवर बढ़ाने से मध्यम उद्यमियों को सहूलियत मिलेगी। असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना से यूरिया की आत्मनिर्भरता बढ़ने से स्वदेशी आंदोलन को बल मिलेगा, हालांकि सरकार को नैनो खादों के उपयोग को बढ़ाने के लिए संबंधित संयंत्रों जैसे कि ड्रोन आदि पर ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी देकर बढ़ावा दिया जाना आवश्यक था। आशा की भविष्य में इसपर विचार करते हुए इसको बढ़ावा दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages