बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेठा में तीन और चार दिसम्बर को माँ गोदावरी व बेटी सौम्या उपाध्याय के दोहरे हत्याकांड के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-215/2024 धारा-61(2), 103(2), 238, 326(जी), 249 बीएनएस से सम्बंधित वांछित रुपये 50,000 का इनामिया अभियुक्त बलवीर उर्फ मुन्नर पुत्र कमलेश उपाध्याय निवासी ग्राम सेंठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती की गिरफ्तारी हेतु गठित थाना कप्तानगंज पुलिस और थाना दुबौलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने कि पुलिस टीम द्वारा तलाश किया जा रहा अभियुक्त ग्राम गडहा गौतम हाईवे के पास मौजूद है जिसे गिरफ्तार करने हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर घेराबंदी किया गया जहां से अभियुक्त भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर हमला करते हुए पास रखे तमंचे से फायर किया गया जिससे पुलिस बल बाल-बाल बचे, तत्पश्चात जिसके जवाबी कार्यवाही में के दौरान अभियुक्त बलवीर उर्फ मुन्नर जिसके दाहिने पैर में मुठभेड़ में गोली लगी है को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देसी तमंचा 315 बोर व एक ज़िंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त का दवा-इलाज सदर अस्पताल बस्ती में चल रहा है |
पूछताछ में बलवीर उर्फ मुन्नर द्वारा बताया गया कि वह घटना घटित होने से 02 दिवस पूर्व मुम्बई से अपने गांव आ कर अपना मोबाइल बंद रख कर स्वयं को छिपाकर घर पर रह रहा था। घटना का दिन वह पूरी योजना के अनुसार अपने सहयोगियों के साथ अपनी चाची (माँ गोदावरी) व चचेरी बहन (बेटी सौम्या उपाध्याय) की हत्या कर बिस्तर पर ही जलाने के उपरांत मौके से अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया था |
No comments:
Post a Comment