<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 9, 2023

सभी अधिकारियों - कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण की दिलाया गया शपथ

बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने सभागार में अमृत काल के पंचप्रण की कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाया। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 30 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गांव-गांव की मिट्टी एवं वीर शहीदों को नमन किया जाएगा। आगामी 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया।

उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने तथा गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए प्रयास करने का शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे तथा इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। साथ ही देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आगे शपथ दिलाया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक देश के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन करेंगे तथा देश के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, जेडीसी पीके शुक्ला, उपनिदेशक पंचायत बीबी सिंह, मंडलीय खाद्य एवं औषधि सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अनुपम, सुहेल अहमद, रमेश चंद्र, संदीप यादव, अमित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने विकास भवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण का शपथ दिलाया। इस अवसर पर पीडी राजेश झा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, डीएसटीओ मु0 सादुल्ला, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, एई लघु सिंचाई गरिमा द्विवेदी, मत्स्य के संदीप वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय दूबे, अल्पसंख्या कल्याण अधिकारी लालजी यादव, डीसी राजाशेर सिंह तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम कमलेश चंद ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण का शपथ दिलाया। इस अवसर पर सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश, शत्रुघ्न पाठक, रमेश यादव, नाजिर मुज्तबा, सूर्यलाल, सत्येन्द्र पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्रा, श्रवण तिवारी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, हरिशंकर, रेनू, रमासागर, पिंकी श्रीवास्तव, शाजिया खातून आदि उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages