<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 9, 2023

मंदिर के पीछे झाड़ी में मिली नवजात, सौंपा चाइल्ड लाइन को

बस्ती (कुदरहा)। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के अस्थलवा मंदिर के पीछे झाड़ी में एक नवजात मिली है। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज कुदरहा को दी। नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसका परीक्षण कर उसे स्वस्थ बताया।

मंगलवार को गांव के माजिद अपने कुछ साथियों के साथ अस्थलवा मंदिर के पास मनवर नदी में मछली पकड़ने जा रहे थे। झाड़ी में झोला देखा । झोले में हरकत होते देख उत्सुकतावश उसे खोला तो उसमें एक नजात बच्ची मिली। उसने गांव के पूर्व प्रधान रामप्रकाश सिंह को इसकी जानकारी दी। इसी बीच सूचना पाकर चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव भी पहुंच गए। नवजात को पीएचसी कुदरहा ले जाया गया। माजिद ने बताया कि सोमवार को भी वह मछली मारने नदी की तरफ जा रहा था और उसी स्थान पर झोला देखा। झोला हिल रहा था तो उसे लगा कि उसके अंदर सांप होगा, इसलिए वहां नहीं गया। 
मंगलवार को झोला वहीं फिर देखा तो साथियों के साथ वहां पहुंचकर उसे खोला। डा. शशि ने बताया कि नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो वह स्वस्थ है। नवजात को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages