<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 24, 2019

सफाई कर्मियों ने किया गौशाला से डियूटी हटाने की मांग, आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती। सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में परिषद पदाधिकारियों, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संगठन  पदाधिकारियों, सफाई कर्मियों की संयुक्त बैठक लोहिया मार्केट परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि शासनादेश के विरूद्ध सफाई कर्मियों की डियूटी गौशालाओं में लगा दिया गया है, यहां सफाई कर्मियों को न तो कोई प्रशिक्षण दिया गया न ही संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। परिणाम स्वरूप आये दिन विवाद की स्थितियां सामने आ रही हैं। पशुओं की मौत पर सफाई कर्मियों को अकारण जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।  मांग किया कि सफाई कर्मियों की डियूटी गौशाला से हटाकर उन्हें पूर्ववत स्थान पर भेजा जाय। कहा कि यदि 11 अक्टूबर तक सफाई कर्मियों की डियूटी गौशालाओं से न हटाया गया तो सफाई कर्मी निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होंगे।
सफाई कर्मचारी संगठन के मंत्री सोमईराम आजाद ने कहा कि शासनादेश के विरूद्ध सफाई कर्मचारियों की डियूटी अनधिकृत रूप से गौशाला में लगाया जा रहा है। छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अनुभव न होने, कोई  संसाधन न दिये जाने, जन सहयोग न मिलने के कारण सफाई कर्मी आये दिन घायल हो रहे हैं। प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में चुप्पी साधे हुये हैं। जिन सफाई कर्मियों की डियूटी गौशाला में लगायी गई है सम्बंधित ग्राम प्रधान ऐसे सफाई कर्मियों के पे रोल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। यही नहीं पशुओं को चारा आदि का दायित्व सफाई कर्मियों पर जबरिया डाल दिया जा रहा है। अच्छा हो कि विभागीय अधिकारी निदेशक पंचायती राज के उस आदेश का पालन करायें जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि सफाई कर्मियों से सफाई के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य न लिया जाय।
मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव ने कहा कि स्थिति ये है कि विकलांग और महिला सफाई कर्मियों की भी डियूटी गौशाला में लगा दिया गया है जिससे सफाई कर्मी परेशान हैं। कहा कि  पंचायती राज निदेशक ने 16 जून 2019 के पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि सफाई कर्मियों से सफाई कार्य के अलावा कोई अन्यत्र कार्य न लिया जाय जबकि जनपद में जबरिया सफाई कर्मियों से गौशालों में कार्य लिया जा रहा है इससे गौशाला की डियूटी कर रहे सफाई कर्मियों के कार्यक्षेत्र में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। मांग किया कि निदेशक के निर्देश के अनुरूप सफाई कर्मियों से सिर्फ कार्य ही लिया जाय।
बैठक में सफाई कर्मचारी संघ के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मंजू देवी, मण्डल अध्यक्ष ऊषा कुशवाहा, रेखा देवी, असलम अंसारी, रामसोहरत यादव, लालजी निषाद, प्रदीप कुमार, शिव कुमार यादव, मनोज चौधरी, सन्तोष तिवारी, अजय चौधरी, मुकेश मिश्र, मनोज, शितांष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप राव, भरतराम, दिनेश श्रीवास्तव, महेश चौधरी के साथ ही अनेक सफाईकर्मी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages