-श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्यमान भारत योजना में हुआ सैकड़ों मरीजों का उपचार, आपरेशन
बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्यमान भारत योजना के तहत मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए निदेशक बसन्त चौधरी ने बताया कि एक वर्ष के भीतर 350 से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है जिसमें अधिकांश का विभिन्न रोगों का सफल आपरेशन किया गया।
बताया कि हास्पिटल में मरीजों के समुचित इलाज हेतु अत्याधुनिक मशीनों के साथ उपचार किया जा रहा है। आयुष्यमान भारत योजना के तहत गंगा प्रसाद पुत्र दृगपाल ग्राम सुकरौली थाना हर्रैया के हार्निया एवं कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड निवासिनी प्रेमा देवी के पित्ताशय में पथरी का आपरेशन एम.एस सर्जन डा. रेहान अख्तर द्वारा किया गया।
निदेशक बसन्त चौधरी ने बताया कि हास्पिटल के प्रति लोगों का भरोसा बढ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मरीज ओ.पी.डी. में पहुंचते हैं और लगभग 10 आपरेशन नियमित रूप से किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि हास्पिष्टल में शासन स्तर की अनेक योजनाओं का लाभ मरीजों को तत्परता से दिया जा रहा है। अब गंभीर मरीज भी महानगरों की ओर जाने की जगह श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल आ रहे हैं और चिकित्सकों की टीम ने अनेक जटिल आपरेशन करने में सफलता हासिल की है।
No comments:
Post a Comment