<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 24, 2019

कायस्थ वाहिनी नगर इकाई का गठन

महाआरती में दिया लोक कल्याण का संदेश


बस्ती। कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय की बैठक चित्रगुप्त मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मत से नगर कमेटी गठित करने के बाद विश्व कल्याण के उद्देश्य से श्री चित्रगुप्त आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। निर्णय लिया गया कि कलम पूजा 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित नाटक का मंचन के साथ ही सहभोज आयोजित किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये वाहिनी प्रमुख पंकज भैय्या ने कहा कि समाज कल्याण के उद्देश्य से वाहिनी की ओर से जन कल्याण हेतु अनेक पहल किया  जा रहा है। भगवान चित्रगुप्त सर्व धर्म चेतना के प्रतीक हैं, वाहिनी का उद्देश्य उस भावना से समग्र हिन्दू समाज को जोड़कर रचनात्मक कार्य करने का है। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने वाहिनी के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि हमारा उद्देश्य लोक कल्याण होना चाहिये।
वाहिनी की बैठक में अम्बर श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष, अखिल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, नवीन श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव द्वितीय, समीर श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव सचिव, ऋतिकेेश सहाय महामंत्री, अमन श्रीवास्तव संगठन मंत्री के साथ ही  आलोक श्रीवास्तव को युवा जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
बैठक और महाआरती में मुख्य रूप से सौरभ सिन्हा, वी.के. श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, मुकेश, विपुल, प्रशान्त, अखिलेन्द्र,  सुधीर, विवेक कुमार, मनीष, दुर्गेन्द्र, नितेश, नागेन्द्र, सुरेश, अतुल, रत्नम श्रीवास्तव, नागेन्द्र, अरूण श्रीवास्तव, धीरेन्द्र, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, वृजेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,  शशि प्रभा, भारती श्रीवास्तवा के साथ ही कायस्थ समाज एवं विभिन्न वर्गो के लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages