<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 25, 2025

सपा कार्यालय पर महान शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई

वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता


बस्ती। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि बिजनौर शहर की स्थापना का श्रेय महाराजा बिजली पासी को दिया जाता है। वे एक प्रबुद्ध एवं शक्तिशाली शासक थे, जिन्होंने अपनी स्थिति को सुदृढ़ करते हुए बिजनौर क्षेत्र की एक बड़े भू-भाग पर शासन स्थापित किया। विधायक ने बताया कि लखनऊ में उनके नाम का किला आज भी उनकी वीरता और शासन कौशल का प्रतीक है। अठारहवीं एवं उन्नीसवीं शताब्दी के ब्रिटिश गजेटियर में भी यह दर्ज है कि महाराजा बिजली पासी पृथ्वीराज चौहान के समकालीन थे। उनका कालखंड सुशासन के रूप में सदैव स्मरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मो. सवाले, जावेद पिण्डारी, जमील अहमद, दयाशंकर मिश्र, अरविन्द सोनकर, पंकज निषाद, डा. आरडी निषाद, संजय कुमार गौतम, रविन्द्र यादव, मो. सलीम, प्रशान्त यादव, अशोक यादव, हनुमान प्रसाद चौधरी, नित्यराम चौधरी, कुलदीप मौर्य, फूलचंद चौधरी, गंगाराम यादव, अजय यादव, रजनीश यादव, मंशाराम, रामबहाल चौधरी, जोखू लाल यादव, रमेश कुमार गौतम सहित अनेक समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages