<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 25, 2025

प्रिण्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच, प्रिण्ट मीडिया ने 5 विकेट से जीता मुकाबला


वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता

बस्ती। नेशनल प्रेस क्लब के संयोजन में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में प्रिण्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के बीच 12 ओवर का सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल प्रेस क्लब के संस्थापक राजेन्द्रनाथ तिवारी ने टॉस उछालकर किया। टॉस जीतकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के कप्तान सतीश श्रीवास्तव ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम की शुरुआत खराब रही। प्रिण्ट मीडिया की ओर से ओंकार पाण्डेय, परमेश्वर पाण्डेय, सदीप यादव एवं रितेश गुप्ता की सटीक व धुआंधार गेंदबाजी के सामने इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम मात्र 79 रनों पर सिमट गई। एक ओवर में दो विकेट गिरने के बाद टीम आखिरी ओवर तक दबाव से उबर नहीं सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिण्ट मीडिया की टीम ने कप्तान रत्नेन्द्र पाण्डेय पंकज के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 7 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों की ओर से 3-3 आकर्षक छक्के लगाए गए। यह उपलब्धि रत्नेन्द्र पाण्डेय, परमेश्वर पाण्डेय, नीरज चौधरी, कृष्णा द्विवेदी एवं जीत यादव के नाम रही। ओंकार पाण्डेय को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

विजेता टीम को 5100 रुपये नगद एवं मीडिया कप तथा उपविजेता टीम को कप प्रदान कर पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल गोटवा के संस्थापक डॉ. वी.के. वर्मा ने सम्मानित किया। एक गेंद पर 6 रन बनाने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डॉ. श्रेया संगीत संस्थान की ओर से रामसजन यादव एवं डी.आर.एम.एस. हॉस्पिटल की ओर से हरिओम श्रीवास्तव ने 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मीडिया दस्तक न्यूज की ओर से दिया गया।

मैच के संयोजक नेशनल प्रेस क्लब के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, डॉ. वी.के. वर्मा, रामसजन यादव, मयंक श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

मैच में नीरज श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, राजकुमार श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, मो. जमीर अहमद, अमर वर्मा, संतोष सिंह, अर्जुन सिंह, विवेक मिश्र, कमलेश सिंह, कासिफ समर, हेमन्त पाण्डेय, विवेक गुप्ता, इन्द्रजीत चौधरी, इमरान अली, राजू, माहेताब, संजीव सहित कई खिलाड़ी शामिल रहे। शनि सिंह एवं देवेन्द्र श्रीवास्तव ने अंपायर की भूमिका निभाई जबकि स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी वितेन्द्र ने संभाली। विवेक श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, डॉ. अजीत श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अरूणेश श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पाण्डेय, शिवेन्द्र, नंदनी, जैसमिन मिर्जा सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages