वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, बस्ती में मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती, जन्म शताब्दी वर्ष के समापन एवं सुशासन दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, हरैया, महादेवा व कप्तानगंज विधायकों के प्रतिनिधियों द्वारा स्टालों का फीता काटकर किया गया।
मिलेट्स पुनरुद्धार योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जनपद की सभी न्याय पंचायतों व विकासखंडों में ज्वार, बाजरा, सावां, कोदो व रागी की खेती, उनके पोषण व आर्थिक लाभ तथा फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी देगा। इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला एवं विधायक हरैया अजय सिंह भी उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ने अपने संबोधन में मिलेट्स को दैनिक आहार में शामिल करने का आह्वान करते हुए अटल जी के राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को स्मरण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न इंटर कॉलेजों की छात्राओं ने मिलेट्स व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व काव्य पाठ प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में किसान उत्पादक संगठनों, महिला समूहों, इफको ड्रोन, कृषि, रेशम व पराग विभाग के स्टाल लगाए गए। अंत में विजेता छात्राओं व उत्कृष्ट स्टालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

No comments:
Post a Comment