<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 25, 2025

ध्वज यात्रा के साथ सवामनी एवं हवनोत्सव कल, हजारों भक्त होंगे शामिल

संतकबीर नगर। खलीलाबाद के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 27 दिसंबर 2025, शनिवार को श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा सवामनी प्रसाद ग्रहण एवं हवनोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसमें खलीलाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु सहभागिता करते हैं। इस वर्ष के कार्यक्रम में पंडित अनूप शर्मा जी (बंगरा वाले महाराज जी) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
शनिवार की सुबह छह बजे खलीलाबाद स्थित समय माता मंदिर से ध्वज यात्रा का शुभारंभ होगा। रथ को आकर्षक रूप से सजाकर उसमें बालाजी महाराज की प्रतिमा विराजमान की जाएगी। ध्वज यात्रा समय माता मंदिर से मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार, बैंक चौराहा, शुगर मिल होते हुए एचआरपीजी कॉलेज पहुंचेगी।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह नौ बजे से सुंदरकांड पाठ, 11 बजे से हवन, दोपहर 12 बजे से श्रृंगार एवं कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। शाम पांच बजे आरती के उपरांत महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को आयोजित बैठक में दुधनाथ विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विकास गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, सत्येंद्र मिश्र, गुरुदीप सिंह, विवेक वर्मा गोलू, मनमोहन सिंह गेरेटी, सुरेंद्र पांडेय, अनूप राय, सत्यव्रत, सूरज, बंटी, सुधीर श्रीवास्तव, जसबीर सिंह काजू, राजन जायसवाल, जुग्गी लाल, विरेन गुप्ता, राहुल पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages