2 दिसंबर को रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण, पनियारा हाल्ट–दुल्लहपुर के बीच होगा स्पीड ट्रायल
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के भटनी–औंड़िहार खंड पर स्थित पुल संख्या 84 और 91 पर कट एवं कनेक्शन का महत्वपूर्ण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इस खंड का निरीक्षण 2 दिसंबर 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल द्वारा किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पनियारा हाल्ट व दुल्लहपुर स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल भी संचालित किया जाएगा, जिसके जरिए खंड की संरचनात्मक मजबूती और परिचालन सुरक्षा का परीक्षण किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान कोई भी व्यक्ति या पशु रेल पथ के आसपास न जाएं। प्रशासन ने जोर देकर कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से इस अवधि में रेल लाइन के निकट अनावश्यक आवाजाही से पूरी तरह बचें।

No comments:
Post a Comment