बस्ती। पति-पत्नी के संबंधों में लगातार बढ़ रहे विवादों के बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के डिडौहा खोराखार (पटेल चौक) की निवासी पुनीता चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुनीता का आरोप है कि उनके पति धर्मात्मा प्रसाद चौधरी ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया और आठ वर्षीय पुत्र विक्रान्त को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली और पिछले आठ महीने से वह घर के लिए दर-दर भटक रही हैं।
पुनीता ने बताया कि 7 नवंबर 2025 को धर्मात्मा प्रसाद चौधरी ने ग्राम परसिया, पोस्ट बनेथू, थाना बेलहर कला, जिला संतकबीर नगर की जगदम्बा प्रसाद की पुत्री शिवांगी से खलीलाबाद के मंदिर में शादी की और उसे घर में पत्नी के रूप में रखा, जो अवैध है।
उन्होंने कहा कि विवाह 3 दिसंबर 2016 को हुआ था और उस समय उनके पिता शेषनाथ चौधरी ने धूमधाम के साथ विवाह संपन्न कराया था। अब वे दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अवैध दूसरी शादी के कारण परेशान हैं।
पुनीता ने बताया कि पहले भी उन्होंने इस मामले में थाना पिंक बूथ परामर्श केंद्र को प्रार्थना पत्र भेजा था। पति ने किसी सुलह समझौते से इनकार कर दिया है और कहा कि तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।
उन्होंने पुलिस से मांग की है कि न्यायालय के निर्णय तक उन्हें और उनके पुत्र को घर में रहने की व्यवस्था कराई जाए और बिना तलाक शादी करने वाले धर्मात्मा प्रसाद चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

No comments:
Post a Comment