बस्ती। सांविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरैया के प्रांगण में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत हरैया के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद के नेतृत्व में जिला और ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों ने माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर किया। समाजसेवी अन्तेश सिंह बब्बू ने विजेता टीमों और बच्चों को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन किया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रशांत कुमार (निपनिया) और मो. रियाज (जुड़ईपुर), बालिका वर्ग में जैतुनिशा (भैरोपुर) और पारुल (निपनिया) ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।
उच्च प्राथमिक स्तर की 100 और 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में दिलशाद (चोरखरी) और बालिका वर्ग में शिवांगी वर्मा (इमलियाधीश) ने पहला स्थान पाया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में केशवपुर न्याय पंचायत और बालक वर्ग में डुहवा न्याय पंचायत विजेता बनी।
मुख्य अतिथि ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण बच्चे प्रदेश और देश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आयोजन में खेल अनुदेशक, शिक्षक और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment