वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा शहर क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पैदल गश्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुरक्षा संबंधी सुझाव भी प्राप्त किए। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जनपद पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।
गश्त के साथ-साथ सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई भी की गई। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस प्रशासन के अनुसार पैदल गश्त एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना, आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना तथा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना है।
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें। साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और यातायात नियमों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।

No comments:
Post a Comment