बस्ती। मंगलवार को मालवीय रोड स्थित एल.आई.सी. कार्यालय के सभागार में बीमा सखियों की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर केक काटकर जश्न मनाया गया। मुख्य प्रबंधक राजेश मलिक ने एलआईसी बीमा सखी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 10वीं पास योग्यता के साथ ऑनलाइन आवेदन कर स्थिर आय, स्टाइपेंड और करियर के अवसर का लाभ उठा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 7,000 रुपये तक स्टाइपेंड और कमीशन कमाने का मौका मिलता है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बीमा जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 दिसंबर 2024 को लॉन्च की गई इस योजना से महिलाओं को प्रशिक्षित एजेंट बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरूकता फैलाने में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर दिलीप कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार दीक्षित, सुधीर श्रीवास्तव, राम विनय पाण्डेय, एजाज अहमद, आशुतोष श्रीवास्तव, नसीम अरसद, अनिल मिश्र, शैलेन्द्र वर्मा, प्रेम शंकर, अंकित श्रीवास्तव, मयंक सिंह के साथ ही एलआईसी के कई अधिकारी, बीमाकर्ता और बीमा सखियां मौजूद रहीं।

No comments:
Post a Comment