बस्ती। समाज और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी निस्वार्थ भेंट और योगदान के लिए पहचाने जाने वाले नगर भूषण डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने आज 9 दिसंबर को अपना 84वां जन्मदिन मनाया।
मेडिकल शिक्षा के बाद बस्ती को अपना कर्मभूमि बनाने वाले डॉ. श्रीवास्तव ने हमेशा मरीजों से निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया। देर रात तक घर जाकर मरीजों की देखभाल करना और दवा-परामर्श के लिए कभी कोई शुल्क न लेना उनके समाजसेवा के अतुलनीय उदाहरण हैं।
उन्होंने रोटरी क्लब और अन्य संस्थाओं के माध्यम से अनेक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया और जरूरतमंदों के ऑपरेशन करवाए। बस्ती में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आल इंडिया स्तर के टूर्नामेंट आयोजित कर नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किया।
गांधी नगर स्थित उनके चंद्रा क्लिनिक पर साहित्यकार, पत्रकार, खिलाड़ी, अधिवक्ता और व्यापारी हमेशा उनके सानिध्य में मिलते रहे। स्वास्थ्य कारणों से वे अब मुंबई में अपने बेटे के पास रहते हैं, लेकिन स्काइप के माध्यम से आज भी बस्ती के लोगों को परामर्श प्रदान कर रहे हैं।
जन्मदिन पर डॉ. रमेश चंद्र ने जनपदवासियों के स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि “आपके प्रेम और विश्वास ने ही हमें सक्रिय बनाए रखा।” रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन और अन्य संगठनों ने उन्हें इस अवसर पर बधाई दी।

No comments:
Post a Comment