गाजियाबाद। लंबित पासपोर्ट मामलों के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद एक विशेष “पासपोर्ट लोक अदालत” का आयोजन कर रहा है। इस पहल का मकसद नागरिकों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं त्वरित एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराना है। यह लोक अदालत 11 दिसम्बर, 2025 (गुरुवार) को शाम 3 बजे से 5 बजे तक कक्ष संख्या 320, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद (हापुड़ चुंगी, कमला नेहरू नगर) में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप, भारतीय विदेश सेवा, स्वयं उपस्थित रहेंगे और आवेदकों से प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। श्री स्वरूप ने बताया कि यह लोक अदालत विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित की जा रही है। समय की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए इस लोक अदालत में 50 लंबित आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का यह प्रयास नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:
Post a Comment