<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 30, 2025

ब्राम्हण समाज के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आक्रोश, मुकदमे व गिरफ्तारी की मांग


बस्ती। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन द्वारा ब्राम्हण समाज के विरुद्ध कथित रूप से अपमानजनक भाषा के प्रयोग को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त पाण्डेय और जिलाध्यक्ष नवीन दूबे के नेतृत्व में ब्राम्हण समाज के लोग तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने आर.के. आरतियन के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल ने आश्वासन दिया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस दौरान अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ ने कहा कि कुछ लोग बस्ती का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा के जिला महामंत्री संजय कुमार शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ब्राम्हण समाज चुप नहीं बैठेगा।
सवर्ण आर्मी अध्यक्ष अनिल मिश्र, विश्व हिन्दू महासंघ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, करणी सेना के पूर्वांचल प्रवक्ता रोलू सिंह, जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह श्रीनेत सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि ब्राम्हण समाज का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को गिरफ्तार कर कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए।
कोतवाली में तहरीर देने और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages