बस्ती। सोमवार को बहादुरपुर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे और भाजपा नेता द्वारा एसआईआर (सर्वे ऑफ इन्फॉर्मेशन रजिस्ट्रेशन) को लेकर समूह सखियों और उपस्थित नागरिकों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक बनाने के लिए लोगों के लिए एसआईआर के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने एसआईआर का समय बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसका लाभ उठाकर यह सुनिश्चित करें कि उनका फार्म भरा गया है या नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता बनकर ही लोकतांत्रिक अधिकारों का सही उपयोग संभव है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और भाजपा नेताओं ने एसआईआर प्रक्रिया को पूर्ण कराने में जन सहयोग की भी अपील की।
इस अवसर पर वरुण सिंह, श्रवण पाण्डेय, अतुल सिंह, रंजीत सिंह, शिवम दुबे, सुचिता, संगीता, कमलावती, निशा, सीमा यादव, सुमन, नीलम सेन, शीला चौधरी और रिशु पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment