सिद्धार्थनगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत तहसील नौगढ़ में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से बांटे गए गणना प्रपत्रों और अब तक जमा हुए प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को निर्देश दिए कि क्षेत्र के लेखपाल अपने-अपने बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर हर मतदाता के घर जाकर प्रपत्र वितरित कराएं।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ग्रामीणों द्वारा प्रपत्र भरने के बाद उन्हें बीएलओ, रोजगार सेवक और ग्राम प्रधानों के माध्यम से एकत्रित कर फीडिंग कार्य में तेजी लायी जाए। जिन बीएलओ ने 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है, उन्हें अन्य बीएलओ की मदद कर पूरे क्षेत्र का कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment