गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद शाखा गोरखपुर की बैठक 1 दिसंबर 2025 को डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष राम समूझ शर्मा ने की और संचालन ई. सौरभ श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
बैठक में उठाए गए मुद्दों के अनुसार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड गोरखपुर द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को कार्यालय में जमा कर रखा गया है और उन्हें समय पर सीएमओ कार्यालय भेजने में लापरवाही बरती जा रही है। इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे सेवारत कर्मचारियों और पेंशनर्स को भुगतान मिलने में 6 महीने से 1 साल तक की देरी हो रही है। संगठन ने इसे मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना बताते हुए निंदनीय कृत्य करार दिया।
प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में रूपेश कुमार श्रीवास्तव और मदन मुरारी शुक्ल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी से मिलकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध करेंगे। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान तत्काल नहीं किया गया, तो वे उच्च अधिकारियों का घेराव करने को मजबूर होंगे।
बैठक में उपस्थित अन्य वरिष्ठ सदस्य थे – ई. राम समूझ शर्मा, पंडित श्याम नारायण शुक्ला, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सरिता सिंह, विनीता सिंह, रीता सिंह, रमेश कुमार वर्मा, रामधनी पासवान, निसार, राजेश मिश्र, श्रीनाथ गुप्ता और कृष्णमोहन गुप्ता।

No comments:
Post a Comment